रवि ””रंक”” बेतिया “बिहार में बहार है ” वाली चर्चित उक्ति बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सच साबित हो रही है. जिला में बिजली के कुल 6.78 लाख में से घरेलू कनेक्शन वाले कम से कम 2.21 उपभोक्ताओं के लिए पूर्णतया फ्री बिजली जलाने वाली घोषणा का “बहार ” इस सावन में मानो झूमते हुए आया है. मसलन अगले माह यानी एक अगस्त से उनकी घरेलू बिजली बिहार सरकार द्वारा पूर्णतया फ्री कर दी जाएगी. वही अन्यान्य कोटि के कुल करीब 4.57 लाख बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल मासिक तौर पर चार से छह सौ रुपए तक कम हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें