2.68 लाख नगद, चार पहिया वाहन व तीन मोबाइल के साथ चार साइबर अपराधी गिरफ्तार

स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2.68 लाख नगद बरामद किया है.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:44 PM
an image

बेतिया. स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 2.68 लाख नगद बरामद किया है. पुलिस ने इस अपराधियों द्वारा प्रयुक्त चार पहिया वाहन एवं तीन मोबाइल भी जब्त किया है. इनके निशानदेही पर अन्य अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी की जा रही है. साइबर डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि गुरुवार को बेतिया साइबर थाना को गुप्त सूचना मिली कि मझौलिया थाना क्षेत्र के चार साइबर अपराधी विभिन्न नागरिकों से की गई साइबर ठगी की भारी मात्रा में राशि को नगर निगम ऑफिस के सामने वाले एसबीआई एटीएम कैश डिपोजिट सेंटर में अपने सहयोगी साइबर अपराधियों के खाता में जमा कराने के लिए एक चार पहिया पिला रंग की गाड़ी से आने वाले है. ये सभी व्यक्ति बाईनेन्स एप के द्वारा फर्जी अकाउंट का इस्तेमाल कर साइबर धोखाधड़ी में ठगी की राशि को अमेरिकन डॉलर में कनवर्ट कर पैसा कमीशन काट कर हस्तांतरित करते हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर डीएसपी के नेतृत्व में बेतिया साइबर थाना के पुलिस पदाधिकारी कर्मी की एक टीम गठन किया गया. गठित टीम द्वारा बेतिया साईबर थाना एवं नगर थाना के सहयोग से स्टेशन रोड में जिलापरिषद के पास चेकिंग लगाया गया. कुछ देर बाद देखा गया कि एक पीली रंग की गाड़ी काफी तेजी से आ रही है, जिसे रूकने का इशारा किया गया. परन्तु गाड़ी नहीं रूकी. फिर उक्त गाड़ी को पुलिस बल के सहयोग से रोका गया. जिसमें चार लोग सवार थे. चारों व्यक्तियों से जब विधिवत जांच किया गया गया तो इन सभी के पास से दो लाख 68 हजार 300 रूपया बरामद हुआ. जब इनसे इतनी भारी मात्रा में नगद के बारे में पूछा गया तो इनके द्वारा कोई भी संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. पकड़ाये व्यक्तियों के मोबाइल की जांच की गई तो इनके मोबाईल में कई फर्जी अकाउन्ट देखा गया तथा बाईनेन्स एप, एटीएम कैश डिपोजिट, फर्जी अकाउंट से संबंधित बातें देखी गई थी. ————————— फर्जी एकाउंट में मंगवाते थे पैसे साइबर डीएसपी ने बताया कि पकड़ाये गये चारों युवकों से जब गहनता से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि ये बाईनेन्स एप के माध्यम से ये अपने साइबर अपराधी सहयोगियों को यूएसडीटी बेचते हैं तथा यूएसडीटी के बदले साइबर ठगी की राशि को विभिन्न फर्जी अकाउंट में मंगवाते है. जिसे वह एटीएम के माध्यम से निकासी करते है तथा निकासी की गई राशि में से अपना कमिशन रखकर पुनः बची हुई राशि को अपने साइबर अपराधी सहयोगियों के फर्जी खाता में जमा कराते हैं. ————– इनकी हुई है गिरफ्तारी पकड़े गये चारों में मझौलिया थाना क्षेत्र के जौकटिया चौबे टोला निवासी मोहम्मद कलिमूल्लाह, अमीरूल्लाह अंसारी, जौकटिया चौबे टोला वार्ड 13 निवासी मोहम्मद मेराज आलम, तथा बैरिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 18 निवासी मोहम्मद कैश है. पूछताछ के बाद चारों के पास से बरामद राशि एवं मोबाइल व प्रयुक्त कार को जब्त करते हुए चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version