शटर तोड़ दुकान से तीन लाख नकदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के सुप्रिया सिनेमा चौक स्थित गोल्डन सुपर मार्केट का शटर तोड़कर गल्ले से तीन लाख रुपये की चोरी सोमवार की रात कर लिया है.

By SATISH KUMAR | July 8, 2025 6:18 PM
feature

बेतिया. शहर के कालीबाग थाना क्षेत्र के सुप्रिया सिनेमा चौक स्थित गोल्डन सुपर मार्केट का शटर तोड़कर गल्ले से तीन लाख रुपये की चोरी सोमवार की रात कर लिया है. मंगलवार की सुबह चोरी होने की जानकारी होने पर दुकानदार दौड़े दौड़े दुकान पर आये तो पता चला कि शटर तोड़ चोरों ने शटर तोड़कर दुकान के गल्ले में रखे नगदी तीन लाख की चोरी कर ली है. पीड़ित दुकानदार समीर सैली ने बताया कि वे बाहर थे. उनके दुकान के ठीक सामने के दुकानदार ने सुबह करीब पांच बजे फोन कर बताया कि आपके दुकान का शटर टूटा हुआ है. यह सुन उन्होंने अपने मोबाइल में ऑनलाइन दुकान की स्थिति देखा तो शटर टूटा पाया. तब वहां काम करने वाले एक कर्मी को भेजा. थोड़ी देर बाद दुकान पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने शटर तोड़कर दुकान में प्रवेश किया है. दुकान के गल्ले को तोड़कर उसमें रखे तीन लाख रुपये की चोरी की गई है. जबकि दुकान में रखे अन्य सामान जस के तस पाए गए. दुकान मालिक ने बताया कि उनके दुकान के प्रतिदिन की सेल करीब एक लाख रुपये है. दो-तीन दिनों से दुकान पर नहीं रहने के कारण सेल की रकम बैंक में जमा नहीं किया जा सका था. घटना के बाद उन्होंने सूचना कालीबाग थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश की गई. कालीबाग थानाध्यक्ष विवेक बालेंदु ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version