Bettiah : नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 450 लोगों की हुई जांच, दवा का हुआ वितरण

शनिवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.

By DIGVIJAY SINGH | June 8, 2025 5:01 PM
an image

वाल्मीकिनगर. पड़ोसी देश नेपाल के नवल-परासी जिला अंतर्गत प्रतापपुर गांव पालिका के वार्ड नंबर आठ पिपरपाती में यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी भैरहवा के सहयोग से शनिवार को एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. प्रतापपुर गांव पालिका के वार्ड नंबर आठ के अध्यक्ष संतोष राजभर ने बताया कि नि:शुल्क शिविर में यूनिवर्सल कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी भैरहवा से आए विभिन्न रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक तथा सहायक चिकित्सक द्वारा 450 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत दवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए लुंबिनी प्रदेश सरकार के वन तथा वातावरण मंत्री देवकरण कलवार उर्फ संतू बाबू ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी भगवान के दूसरा रूप में जाने जाते है. इसलिए लोग चिकित्सक पर विश्वास तथा भरोसा करते हैं. मृत्यु के शैय्या पर पहुंच चुके एक मरीज के चिकित्सक के उपचार के बाद फिर से वापस अपने घर परिवार में वापस आया व्यक्ति का उदाहरण भी मंत्री ने बताया. नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में युवराज मौर्य सुदामा कोइरी सहित अन्य व्यक्तियों द्वारा शिविर का विविध पक्ष के ऊपर प्रकाश डाला गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version