हरनाटांड़. नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर वाल्मीकिनगर रोड-पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर गुमटी संख्या 62 के समीप शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे मालगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी सूचना पर पहुंची नौरंगिया थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. बरामद शव का सिर व धड़ दो हिस्सों में कट गया था. इस संदर्भ में नौरंगिया थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मदनपुर हनुमानगढ़ी पोल संख्या 300/23 के पास एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली. जिसको गंभीरता से लेते हुए पीएसआई प्रिया कुमारी, एएसआई धर्मेंद्र कुमार के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया. मृत व्यक्ति के जेब से प्राप्त आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के पडरौना नोनिया पट्टी निवासी हृदयानंद (50 वर्ष) के रूप में हुई है. आधार कार्ड में उसके पिता का नाम तपेश्वर गुप्ता अंकित है. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें