बगहा. एसएसबी 65 वीं वाहिनी द्वारा शुक्रवार को कमांडेंट नंदन सिंह मेहरा के मार्गदर्शन में खैरानी दोन में नि:शुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. वही वाहिनी के चिकित्सा पदाधिकारी सह सहायक कमांडेंट डॉ. रवि कुमार द्वारा स्थानीय लोगों का इलाज कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया. इस दौरान चिकित्सा पदाधिकारी ने स्थानीय नागरिकों को वर्षा ऋतु में स्वयं को बीमारियों से सुरक्षित रखने के उपाय एवं स्वच्छता के नियमों का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया. वही स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ लिया. कार्यक्रम के पश्चात नागरिकों ने इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भविष्य में नियमित रूप से करते रहने का निवेदन किया. ताकि गरीब नागरिकों के स्वास्थ्य जांच तथा दवा की जरूरतों को पूरा किया जा सके. कार्यक्रम में लगभग 53 मरीजों की नि:शुल्क जांच कर दवा का वितरण किया गया. मौके पर खैरानी दोन के वार्ड सदस्य बलिराम महतो, 65 वाहिनी की चिकित्सा टीम तथा जवान मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें