रामनगर. वाल्मीकि टाइगर परियोजना के रघिया जंगल में मंगलवार को खेत में काम करने गई चंपापुर दोन कि एक 55 साल की महिला की मौत गौर ( जंगली भैंसे ) के हमले में हो गई. तत्काल घटनास्थल पर लोगों के जुटने से भैंसा वहां से भाग गया.गोबरहिया थाना क्षेत्र के उक्त गांव में हड़कंप मच गया.परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो गया. मिली जानकारी रामनगर के चंपापुर दोन गांव की सरेह में गन्ने के खेत में मौजूद महिला पर अचानक जंगल से बाहर आकर एक जंगली भैंसे ने अचानक हमला कर दिया.हमले में मृतका का पेट बुरी तरह फट गया.हमले के समय महिला का पति भी नहीं था.आनन फानन में मृतक को रामनगर पीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के चिकित्सकों ने उसे बेतिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां देर रात उसकी मौत हो गई.मृतक की पहचान चंपापुर दोन निवासी सोनिया देवी पति जितवा उरांव के रूप में हुई है.वन विभाग द्वारा महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया.जहां परीक्षण के बाद मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.रेंजर उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि एक महिला पर गौर भैंसा ने हमला कर जख्मी कर दिया.जिसकी बेतिया अस्पताल में देर रात मौत हो गई. गोबरहिया थानाध्यक्ष रामानंद साह ने बताया अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन प्राप्त होने के बाद कार्रवाई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें