Bettiah: एक माह में यातायात उल्लंघन में पकड़े गये 5752 चालक, 82.02 लाख जुर्माना की वसूली

मई माह में जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करनेवालो के खिलाफ सघन अभियान चलाया.

By RANJEET THAKUR | June 2, 2025 9:43 PM
feature

बेतिया . मई माह में जिला मुख्यालय समेत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करनेवालो के खिलाफ सघन अभियान चलाया. इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करते 5752 वाहन चालक पुलिस की नजर से नही बच सके. नतीजतन उन्हें जुर्माना लगाया गया. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले 5752 चालकों से 82.02 लाख रुपये जुर्माना की वसूली की गयी है. उन्होंने बताया कि विगत मई माह में 82 लाख दो हजार पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला गया है. जिसमें बिना हेलमेट वाले 3717 वाहन चालकों से 37 लाख 17 हजार, ट्रिपल लोडिंग 641 बाइक चालकों से छह लाख 41 हजार, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने वाले तीन चालकों से डेढ़ हजार, तेज गति से वाहन चलाने वाले 285 चालकों से आठ लाख 29 हजार, बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 230 वाहन चालकों से 11 लाख 50 हज़ार, बिना सीट बेल्ट वाले 77 लोगों से 77 हजार, बिना नंबर प्लेट वाले 44 वाहन चालकों से 22 हजार रुपये, नो इंट्री जोन में वाहन ले जाने वाले छह लोगों से 30 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है. जबकि नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 59 वाहन मालिक से 29 हजार पांच सौ, बिना इंश्योरेंस वाले 440 वाहन चालकों से आठ लाख 80 हजार व अन्य यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 780 वाहन मालिकों से आठ लाख 12 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version