गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के 68 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण (बेतिया) ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने 68 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से तीन लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर सफलतापूर्वक नियुक्ति दिलाई है.

By SATISH KUMAR | June 21, 2025 6:39 PM
feature

चनपटिया. गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, पश्चिम चंपारण (बेतिया) ने इस वर्ष एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अपने 68 छात्रों को विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से तीन लाख रुपये से लेकर सात लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर सफलतापूर्वक नियुक्ति दिलाई है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि मार्च से मई 2025 के बीच आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हासिल की गई. इस प्लेसमेंट सीजन की सबसे बड़ी पेशकश रिनेक्स टेक्नोलॉजीज द्वारा दी गई, जिसमें पांच छात्रों को 7 लाख के उच्चतम पैकेज पर चुना गया. एवियोट्रोन एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 6 छात्रों को 3.2 लाख, हाई-टेकनेक्स्ट इंजीनियरिंग एंड टेलिकॉम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 15 छात्रों को 3 से 4.5 लाख तथा एपीटिव कंपोनेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 33 छात्रों को 2.9 लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित किया गया. एमआरएफ टायर्स द्वारा 8 मैकेनिकल इंजीनियरिंग छात्रों को 2.4 लाख के पैकेज पर नियुक्त किया गया. प्लेसमेंट में छात्राओं की सहभागिता भी सराहनीय रही, जिनमें निष्ठा, तकनीकी दक्षता और आत्मविश्वास की मिसाल देखने को मिली. छात्रों के चयन में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और अन्य तकनीकी शाखाओं की भागीदारी प्रमुख रही. इस सफलता के पीछे कॉलेज के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. विशेष रूप से टीपीओ साकेत कुमार एवं अनुराग कुमार ने न केवल कंपनियों से प्रभावी समन्वय स्थापित किया, बल्कि छात्रों को समय पर मार्गदर्शन, मॉक इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन एवं तकनीकी सत्रों के माध्यम से पूरी तैयारी में मदद की. दोनों प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारियों ने समर्पण, दूरदर्शिता और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने इस अवसर पर सभी चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, संकाय के मार्गदर्शन और प्लेसमेंट टीम की संगठित रणनीति का परिणाम है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज को एक उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के साथ-साथ एक प्रभावशाली रोजगार प्रदाता संस्थान के रूप में स्थापित करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version