डीएम दरबार में 70 मामलों की हुई सुनवाई, कई निबटे

समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना.

By SATISH KUMAR | June 13, 2025 9:20 PM
an image

बेतिया. समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों को बारी-बारी से सुना. जनता दरबार में कई समस्याओं एवं शिकायतों का ऑन-द-स्पॉट समाधान कराया गया. साथ ही कई मामलों में संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को फोन कर समस्याओं का समाधान करने के लिए शीघ्र समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जिन लोगों ने अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया उनमें दिनेश कुमार, सुरेन्द्र राम, देवनाथ प्रसाद, नितेश कुमार, नसरूल्लाह अंसारी, अली अकबर, विजय कुमार, बिगा हजरा, रामजी धोबी आदि के नाम शामिल हैं. जिलाधिकारी के जनता दरबार में 70 मामले आए. जिन मामलों का समाधान आज नहीं हो सका, उसे संबंधित विभाग/अधिकारियों को भेजते हुए त्वरित गति से नियमानुकूल समाधान कराने के लिए निर्देशित किया गया. जनता दरबार में कई तरह के मामले आए. इनमें राजस्व, शिक्षा, आपूर्ति, आवास, स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या आदि शामिल रहे. जिलाधिकारी ने हर मामले को बहुत गौर से सुना और नियमानुसार समाधान की दिशा में आवेदन को आगे बढ़ाया. मौके पर एडीएम, राजस्व राजीव कुमार सिंह, विभागीय जांच कुमार रविन्द्र सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version