तीन घंटे तक डीजिटल अरेस्ट कर 85 हजार की ठगी

योगापट्टी के मच्छरगांवा निवासी एक युवक को तीन घंटे तक डीजिटल अरेस्ट कर 85 हजार रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने कर ली.

By SATISH KUMAR | June 13, 2025 9:10 PM
an image

बेतिया. योगापट्टी के मच्छरगांवा निवासी एक युवक को तीन घंटे तक डीजिटल अरेस्ट कर 85 हजार रुपये की ठगी साइबर अपराधियों ने कर ली. इस मामले में पीड़ित दीपू कुमार के शिकायत पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पीड़ित योगापट्टी निवासी दीपू कुमार ने बताया है कि साईबर अपराधियों ने मोबाइल से लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा 3 घंटे 10 मिनट तक डिजिटल अरेस्ट रखा और धमका कर पे फोन से एक बैंक खाता में 85 हजार रुपये डलवा लिया. साइबर थाना के डीएसपी गौतम शरण ओमी ने बताया कि दीपू कुमार ने पुलिस से बताया है कि 13 मई की दोपहर उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन से बोल रहा है. तुम एक मोबाइल नंबर से लड़कियों को अश्लील मैसेज भेज रहे हो. इस मामले में तुम्हारे खिलाफ 20 से ज्यादा केस दर्ज हुआ है. गिरफ्तारी का वारंट है. दीपू ने खुद को निदोर्ष बताते हुए कहा कि उक्त नंबर उसका नहीं है. तब फोन करने वाले ने उसका आधार नंबर बताकर तरह-तरह की धमकी देने लगा. इसके बाद उसने टेलीकॉम, सीबीआई, मनी लांड्रिंग लैंडिंग, आरबीआई के अधिकारियों से कॉन्फ्रेंस पर बात करने का झांसा देकर दीपू को अपने चंगुल में ले लिया. व्हाट्सएप कांफ्रेंस कॉल में फर्जी अधिकारियों ने उससे तरह-तरह के सवाल किए और डराने धमकाने लगे. बातचीत के दौरान बैकग्राउंड से वायरलेस, पुलिस की गाड़ी, सायरन आदि की आवाज आ रही थी. अपराधियों के तरह-तरह के सवाल से वे काफी डर गए. अपराधियों ने तीन घंटे 10 मिनट तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट रखा. फिर केस में मदद करने और ट्रांसफर मिलान करने के बहाने उससे एक बैंक खाता में 85 हजार रुपये डलवा लिया. बाद में दीपू को ठगे जाने का एहसास हुआ. तब वे बैंक में गए और अपना खाता होल्ड करवाया और इसकी शिकायत पुलिस से की.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version