मधुबनी में 86 प्रतिशत मतदाता की गणना पूर्ण

स्थानीय प्रखंड में मतदाता गणना पत्र 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन हो चुका है. प्रखंड निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 63964 मतदाता की संख्या है.

By SATISH KUMAR | July 17, 2025 6:01 PM
feature

मधुबनी. स्थानीय प्रखंड में मतदाता गणना पत्र 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन हो चुका है. प्रखंड निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 63964 मतदाता की संख्या है. जिसके आलोक में 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन कर दी गयी है. इसको लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. वही बीते दिनों जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी समीक्षा कर निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन बीएलओ पर स्पष्टीकरण पूछी गयी है. गड़बड़ी और लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. हर हाल में निर्धारित अवधि में मतदाता गणना ऑनलाइन कर लेना है और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय भेजी जा रही है. विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने विद्युत कार्यालय के जेई राजीव कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर 5 आरोपियों को विद्युत ऊर्जा का गलत उपयोग करने मामले में नामजद किया है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि विद्युत कार्यालय रामनगर के कनीय अभियंता के शिकायत पर 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें आरोप है कि वे सभी बाईपास विधि से विद्युत ऊर्जा का प्रयोग कर रहे थे. आरोपियों में सिलवटिया गांव के निवासी रमाकांत मुखिया, बनारसी राउत, रघुनाथ मुखिया और सोहसा गांव निवासी मुगले आजम मियां, ब्रिज यादव पर पर जुर्माना लगाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version