मधुबनी. स्थानीय प्रखंड में मतदाता गणना पत्र 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन हो चुका है. प्रखंड निबंध पदाधिकारी सह बीडीओ कुंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 63964 मतदाता की संख्या है. जिसके आलोक में 88.5 प्रतिशत ऑनलाइन कर दी गयी है. इसको लेकर प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है. वही बीते दिनों जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी समीक्षा कर निर्देश दिया है. बीडीओ ने बताया कि गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन बीएलओ पर स्पष्टीकरण पूछी गयी है. गड़बड़ी और लापरवाही करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. हर हाल में निर्धारित अवधि में मतदाता गणना ऑनलाइन कर लेना है और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला मुख्यालय भेजी जा रही है. विद्युत ऊर्जा चोरी मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
संबंधित खबर
और खबरें