Bettiah: वीटीआर भ्रमण के उद्देश्य से दो दिवसीय दौरे पर पहुंचा यूडीसी कर्मचारियों की 32 सदस्यीय टीम

बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वीटीआर भीषण गर्मी में पर्यटक तथा पर्यटन के लिए वरदान साबित हो रहा है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:09 PM
an image

वाल्मीकिनगर. बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वीटीआर भीषण गर्मी में पर्यटक तथा पर्यटन के लिए वरदान साबित हो रहा है. पूरे बिहार में तापमान के बढ़ने से पर्यटक हरे भरे जंगल का भ्रमण तथा गंडक नदी में सफारी का चाह लिए वीटीआर में पहुंच रहे हैं. बिहार जल संसाधन विभाग के यूडीसी कर्मचारियों की 32 सदस्यीय टीम दो दिवसीय वीटीआर भ्रमण करने के उद्देश्य से शुक्रवार की संध्या वाल्मीकिनगर पहुंचा. एलीफेंटा पीट रिसोर्ट्स में ठहरा बिपार्ड टीम के सदस्य संजय झा ने बताया की बिहार सरकार द्वारा दिया जा रहा 28 दिनों के ट्रेनिंग के अंतर्गत बिहार के एकमात्र टाइगर रिजर्व वीटीआर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमारी टीम द्वारा महाकालेश्वर मंदिर, झूला पुल, गंडक बराज, जटाशंकर मंदिर, नरदेवी मंदिर, वाल्मीकि आश्रम के साथ ही त्रिवेणी स्थित गजेंद्र मोक्ष धाम का दर्शन करने के साथ ही वीटीआर में जंगल सफारी का आनंद उठाया गया. जहां इन दिनों पूरे बिहार में तापमान बढ़ गया है वहीं वीटीआर में आकर बहुत ही शांति और सुकून मिल रहा है. यूं कहे तो प्राकृतिक खूबसूरती का वास्तविक नजारा तो हम लोगों को वीटीआर में आकर ही देखने को मिल रहा है. बिहार के सहरसा, समस्तीपुर, मुंगेर, सुपौल, पूर्णिया, कैमूर, दरभंगा आदि जगहों से आए सुनील कुमार, विनय चौहान, रंजन सिन्हा, सोनू कुमार, चंद्रकांत झा, मिथिलेश कुमार, संजय यादव, आलोक सिंह,मणिकांत, संजीव कुमार, जितेन्द्र नाथ झा आदि बिपार्ड टीम में शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version