बेतिया . श्रीहनुमान आराधना मंडल प्रयाग जिला इकाई पश्चिम चंपारण की एक बैठक शहर के स्टेशन चौक के समीप हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने की. बैठक में 10 जुलाई को पूर्वी चंपारण में आयोजित कार्यक्रम में अधिक संख्या में भागीदारी होने पर चर्चा के साथ ही जिला वार्षिकोत्सव के लिए 19 जुलाई की तिथि एवं स्थान निर्धारित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजन समितियों के गठन पर भी चर्चा हुई. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अगली बैठक में 24 वें वार्षिकोत्सव के लिए समितियों का गठन किया जाएगा. अगली बैठक 6 जुलाई को निर्धारित की गई. मौके पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र राय, दीनानाथ पांडेय, सचिव केके मिश्र, कोषाध्यक्ष नवलकिशोर महतो, उप व्यास आनंद किशोर मिश्र, प्रचार सचिव बाबू साहेब ओझा, सुभाष चौबे, पार्षद प्रेम कुमार शर्मा, संतोष कुमार, प्रमोद मिश्र, मुन्नीलाल प्रसाद, शिवजी मिश्र आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें