सादे समारोह के बीच दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी विदाई

लौकरिया थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर थाना से स्थानांतरण करीब दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व एसटीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी.

By SATISH KUMAR | July 22, 2025 6:12 PM
an image

हरनाटांड़. लौकरिया थाना परिसर में विदाई समारोह आयोजित कर थाना से स्थानांतरण करीब दर्जन भर पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह व एसटीएफ प्रभारी ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए विदाई दी. इस दौरान थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों की कार्यकाल सराहनीय रहा. हमारे नेतृत्व में सभी ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा. आपकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सभी पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके अच्छे भविष्य की कामना की. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त थाने से करीब दर्जन भर से अधिक सिपाही, हवलदार व दारोगा का स्थानांतरण हुआ है. समारोह का संचालन अर्जुन जायसवाल ने किया. मौके पर अपर थानाध्यक्ष पवन कुमार, एसआई श्रवण कुमार गोंड, स्वाति कुमारी, मनोज कुमार रंजन, नरेश पासवान, मुखिया दीपेंद्र प्रसाद, भरत प्रसाद गुप्ता, कृष्ण मोहन महतो, हरेंद्र प्रसाद, सरपंच मदन जायसवाल, मुखिया प्रतिनिधि संजय ओजहिया, शिक्षक सतीश कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version