Bettiah : बेतिया पुलिस लाइन में साथी जवान को गोलियों से भूना

स्थानीय पुलिस लाइन की एक बैरक में शनिवार को देर रात सर्वजीत राम ने अपने साथी जवान सोनू कुमार को गोलियों से भून डाला.

By DIGVIJAY SINGH | April 20, 2025 10:08 PM
an image

-इंसास लेकर दूसरे जवान को मारने के लिए छत पर चढ़ा -पूरे पुलिस केंद्र में मची अफरातफरी, जवानों ने भाग कर बचायी अपनी जान -कैमूर के रघुबीरगढ़ का रहनेवाला था सोनू, हमलावर जवान भोजपुर निवासी सर्वजीत गिरफ्तार – शनिवार की देर रात सिपाही ने वारदात को दिया अंजाम Bettiah : बेतिया. स्थानीय पुलिस लाइन की एक बैरक में शनिवार को देर रात सर्वजीत राम ने अपने साथी जवान सोनू कुमार को गोलियों से भून डाला. सोनू को कुल 12 गोलियां लगीं हैं. मौके पर ही उसके चिथड़े उड़ गये. घटना के बाद हमलावर सर्वजीत भागकर बैरक की छत पर चढ़ गया. हवाई फायरिंग करने लगा. घटना रात्रि के 10.30 बजे पुलिस लाइन के बैरक नंबर चार के ऊपरी तल पर हुई. सूचना मिलते ही लाइन डीएसपी देवानंद राउत, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, एसडीपीओ सदर वन विवेक कुमार दीप पहुंचे. पुलिस लाइन में अफरातफरी का माहौल था. पुलिस पदाधिकारियों ने बड़ी चालाकी से किसी तरह से हमलावर जवान को छत से नीचे उतरवाया. फिर उसे कब्जे में लिया. उसके पास से इंसास रायफल एवं दो खाली मैगजीन बरामद की गयी. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार जवान को उसी समय मुफस्सिल पुलिस को सौंप दिया गया. पूछताछ के क्रम में उसने बस केवल इतना बताया कि प्रतिशोध में उसने सोनू कुमार की हत्या की है. सोनू कुमार (36) कैमूर जिले के चैनपुर थाने के रघुबीरगढ़ का रहने वाला था. हमलावर जवान सर्वजीत कुमार भोजपुर के पवना थाने के खनेट का रहनेवाला है. दोनों साथ में गश्ती पर निकलने वाले थे जानकारी के अनुसार शनिवार की रात गश्ती के लिए सोनू और सर्वजीत को निकलना था. दोनों दो दिन पूर्व ही सिकटा थाने से क्लोज होकर पुलिस लाइन में आये थे. अभी उन्हें बैरक भी आवंटित नहीं की गयी थी. फिर भी दोनों बैरक नंबर चार के ऊपरी तल के एक बैरक में अभी थे. सर्वजीत गश्ती के लिए वर्दी पहनकर तैयार हो चुका था. सोनू वर्दी पहन रहा था. वह अपने जूते का फीता बांध रहा था. तभी उसका मोबाइल बजा. वह फोन पर बात करने लगा. इसी दौरान सर्वजीत ने इंसास राइफल से उसपर फायरिंग झोंक दी. फायरिंग की आवाज से पूरे पुलिस केंद्र में अफरातफरी मच गयी. बैरक में मौजूद जवान इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगे. तब तक सोनू के शरीर में सिर से लेकर सीने तक सर्वजीत ने 12 गोलियां झोंक दी थी. पुलिस ने घटनास्थल से 11 खोखा बरामद किया है. रात में ही पहुंचे डीआइजी, राइफल जब्त सूचना पर डीआइजी हरकिशोर राय व पुलिस महकमे के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. शव का सदर अंचलाधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर मुफस्सिल पुलिस ने पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. एफएसएल की टीम ने भी मुआयना किया. पुलिस उपाधीक्षक रक्षित देवानंद राउत ने बताया कि घटनास्थल से 11 खाली कारतूस व दो मैगजीन बरामद की गयी है. एक मैगजीन गायब है. उसकी तलाश हो रही है. सर्वजीत को आवंटित रायफल को जब्त कर लिया गया है. सोनू के परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया. एक को मार दिया दूसरे को खोज रहा हूं… प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलियों से सोनू को छलनी करने के बाद सर्वजीत बैरक की छत पर चढ़ गया. चिल्लाने लगा. एक को तो मार दिया, दूसरे की खोज कर रहा हूं. इससे सभी सिपाही सहम गये. जान बचाने के लिए भागकर छिपने लगे. गोलियों की तड़तड़ाहट से पुलिस लाइन में अफरातफरी मच गई. जीएमसीएच पहुंचे सोनू के बड़े भाई मनीष कुमार भारती ने बताया कि रात 11.30 बजे सूचना मिली कि सोनू कुमार के साथ दुर्घटना हो गई है. हमलोग गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचे. फिलहाल पुलिस सर्वजीत से पूछताछ कर रही है. सोनू के शव को दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टर्माटम कराया गया है. शव को उसके पैतृक गांव भेजने की तैयारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version