मधुबनी. नदी थाना क्षेत्र स्थित चिउरही पंचायत में धान की रोपनी कर रही एक महिला मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गयी. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 2 निवासी रामेश्वर बीन की 51 वर्षीय पत्नी तारा देवी शुक्रवार की शाम धान की रोपनी कर रही थी. उसी दौरान सर्प ने डस लिया. इसके बाद पूर्व मुखिया के सहयोग से पीड़ित महिला को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वही शनिवार को जिला अस्पताल में ही महिला के शव का पोस्टमार्टम हुआ. इस घटना से गांव में मातम का माहौल है. इधर विधायक प्रतिनिधि गुड्डू सिंह ने इसकी सूचना वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह को दिया. वही घटना की सूचना के बाद विधायक ने सीओ को आपदा प्रबंधन विभाग से मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया. इस बाबत सीओ नंदलाल राम ने बताया कि मुआवजा देने की अनुशंसा किया जाएगा. इसके लिए संबंधित थाना में सनहा दर्ज करा जरूरी कागजात में मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व पोस्टमार्टम रिपोर्ट देना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें