बेटे के रूप में बकरे की जाती है कुर्बानी, गरीब मिस्कीन में करें गोश्त का वितरण: मुफ्ती अब्दुल माजिद

बगहा अनुमंडल के विभिन्न ईदगाह मस्जिदों में बकरीद के नमाज अदा की जाएगी.

By SATISH KUMAR | June 6, 2025 8:37 PM
an image

बगहा. बगहा अनुमंडल के विभिन्न ईदगाह मस्जिदों में बकरीद के नमाज अदा की जाएगी. सारी तैयारियां मुस्लिम भाइयों द्वारा पूरी कर ली गयी है और किस जगह किस ईदगाह मस्जिद में कितना बजे नमाज अदा किया जायेगा. नमाज का समय सीमा निर्धारित कर लिया गया है. पुलिस प्रशासन के तरफ से भी विभिन्न ईदगाहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. मजिस्ट्रेट व पुलिस बलों की तैनाती जगह-जगह ईदगाह मस्जिदों में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की बड़े पैमाने पर प्रतिनियुक्ति की गयी है. ताकि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद कुर्बानी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके. बकरीद पर्व को मानने को लेकर अनुमंडल स्तर से लेकर थाने स्तर तक शांति समिति की बैठक की गई है. इसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा भी अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के द्वारा की गई है तथा शांतिपूर्ण माहौल में बकरीद का पर मनाने की अपील एसडीएम गौरव कुमार और एसपी सुशांत कुमार सरोज द्वारा लोगों से किया गया है. कुर्बानी किया गया खस्सी के मीट को तीन हिस्सों में बांटे डुमवलिया मस्जिद के इमाम मुफ्ती अब्दुल माजिद ने बताया कि कुर्बानी खस्सी का गोश्त तीन हिस्सों में बांटा जाता है. पहला हिस्सा अपने खाने के लिए रखा जाता है. दूसरा हिस्सा दोस्त व रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों मिस्कीन के लिए. उन्होंने बताया कि इस तरह का हिस्सेदारी नहीं करने वालों का कुर्बानी जायज नहीं होगा. इसलिए तीन हिस्सों में हर हाल में खस्सी के गोश्त को बांट दें. उन्होंने बताया कि बेटे के रूप में बकरे की कुर्बानी दी जाती है. बकरीद का नमाज अदा करने का जगह व समय सीमा बगहा शहर से लेकर अनुमंडल के मुख्य मस्जिदों व ईदगाह में किस समय कब नमाज अदा की जाएगी समय सीमा निर्धारित कर दिया गया है. इसकी जानकारी देते मुफ्ती अब्दुल माजिद ने बताया कि बगहा पारस नगर करबला पर ईदगाह में 6:30 बजे, अंजुमन ईदगाह में 6:30 बजे, रतनमाला ईदगाह में 6:30 बजे, ईदगाह मोहल्ला में 6:45 बजे, मस्तान टोला में 7:15 बजे, डुमवलिया उर्दू अंजुमन स्कूल में 6:15 बजे, रहमान नगर में 6:30 बजे, बरवल नया ईदगाह में 7 बजे, बरवल पुराना ईदगाह में 7:15 बजे शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version