योगापट्टी . प्रखंड की भवानीपुर पंचायत के वार्ड नंबर दस के कोहड़ा भवानीपुर गांव में मवेशियों के अलाव से लगी आग ने एक घर सहित तीन बकरी जलकर राख हो गई. इस घटना में गृहस्वामी के लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक में मिल गई. अग्नि पीड़ित परिवार अमेरिका साह ने बताया कि मवेशियों के लिए जलाये गये अलाव से घर में शनिवार की देर रात आग लग गई. जिससे उसका पूरा घर जल गया. घर में रखे गृहपयोगी समान, नगद एक लाख रुपये सहित तीन बकरियां जल कर राख हो गयी हैं. स्थानीय मुखिया उर्मिला देवी ने बताया कि आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को जला दिया. उन्होंने प्रशासन की ओर से अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा दिलाने की अश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें