नरईपुर मोहल्ला में निकला विशाल किंग कोबरा सांप, किया रेस्क्यू

वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगलों में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु आये दिन भटककर रिहायशी इलाकों पहुंच जा रहे हैं और रिहायशी क्षेत्र में बसे लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.

By SATISH KUMAR | June 12, 2025 6:02 PM
an image

हरनाटांड़. वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगलों में विभिन्न प्रकार के जीव जंतु आये दिन भटककर रिहायशी इलाकों पहुंच जा रहे हैं और रिहायशी क्षेत्र में बसे लोगों की जान पर आफत बन जाते हैं.गुरुवार को पटखौली थाना क्षेत्र के नरईपुर मोहल्ला में एक किंग कोबरा सांप को देखा गया.जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों की सूचना पर एक किंग कोबरा सांप को रेस्क्यू किया है.रामपुर वन परिसर के वनरक्षी सुजित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर विषधर किंग कोबरा का सफल रेस्क्यू कर वीटीआर के घने जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया.स्थानीय लोगों की माने तो यह सांप करीब तीन फुट लंबा था. किंग कोबरा सांप वीटीआर में पाए जाते हैं तथा यह बहुत जहरीले होते हैं. यह सांप रिहायशी क्षेत्रों से दूर ही रहते हैं.मगर कभी-कभी भोजन की तलाश में भटक कर गांव की ओर चले आते हैं.उन्होंने आगे बताया कि उक्त सांप का सफल रेस्क्यू कर लिया गया तथा वीटीआर के घने जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version