मैनाटांड़. पुरुषोत्तमपुर पुलिस ने इंडो नेपाल बार्डर से भारी मात्रा में शराब की बोतलों को जब्त किया है. पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताया कि मंगलवार कि देर रात थाना क्षेत्र इंडो नेपाल बार्डर के पास से नेपाल निर्मित शराब की भारी संख्या में बोतलों की थाना क्षेत्र में आने की सूचना मिली. तुरंत टीम गठन कर नाका लगा दिया, तभी कुछ लोग माथा पर बोरा लिये नहर पार कर गये थे. पुलिस बल के ललकारने पर सभी शराब तस्कर माथा पर लिए हुए बोरों को फेंक नहर में कूद कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे. मौके से फेके गए बोरों को जब्त कर थाना लाया गया. बोरों की जब जांच की गई तो उसमें नेपाल निर्मित शराब की 1188 बोतल मिले. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब तस्करों को चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं प्राथमिक दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इंडो नेपाल बॉर्डर पर पूर्व से गश्त को और तेज कर दिया गया है. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुरुषोत्तमपुर पुलिस सजग है.
संबंधित खबर
और खबरें