भितहा. गुरुवार की देर शाम आयी आंधी व बारिश में आकाशीय बिजली (ठनका) गिरने से एक अधेड़ व्यक्ति की हार्ट अटैक होने से मृत्यु हो गयी. उक्त घटना भितहा प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत बलुही गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर शाम अचानक बारिश आयी और उसी दौरान बलुही निवासी सत्यनारायण पटेल अपने घर के बाहर नल पर स्नान कर रहे थे कि उनके कुछ दूरी पर बिजली गिरी. जिससे वही पर वह गिर गए और मुंह से ब्लड आने लगा. जिसको देखकर परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना भितहा सीओ को दी गयी. जिसमें सीओ मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि आपदा मौत में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही सरकार द्वारा अनुदान सहायता राशि मिलती है. ब्रेन हेमरेज होने पर सहायता राशि नहीं मिलती है. सहायता राशि के लिए बिजली की चपेट में आना होना चाहिए. वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा है. परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया. बता दें कि स्व. सत्यनारायण पटेल एक अच्छे गायक भी थे.
संबंधित खबर
और खबरें