आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में अधेड़ की हुई मौत, हुआ पोस्टमार्टम

चौतरवा थाना अंतर्गत जमादार टोला में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई जमकर मारपीट धर्मनाथ प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गयी है.

By SATISH KUMAR | July 19, 2025 5:59 PM
an image

बगहा. चौतरवा थाना अंतर्गत जमादार टोला में आपसी विवाद को लेकर शुक्रवार को हुई जमकर मारपीट धर्मनाथ प्रसाद (55 वर्ष) की मौत हो गयी है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. इधर घटना की सूचना पर पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे चौतरवा थाना के प्रभारी ज्योति पुंज तथा एसआई मुकेश कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. इस घटना के बाद सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं. इधर इस घटना में मृतक की बहू सरिता देवी ने बताया कि उसके पड़ोसी रामजी प्रसाद के घर पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. जिसको लेकर वे पूरे परिवार के साथ मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे. इसी बीच रामजी प्रसाद का पुत्र दीपू कुमार, पिंटू कुमार और रामजी प्रसाद के नाती राजकुमार प्रसाद तथा दीपू की पत्नी ने उसके ससुर धर्मनाथ प्रसाद के सिर पर लाठी डंडे से मारकर हत्या कर दिए. सरिता देवी ने प्रशासन से न्याय और इंसाफ की गुहार लगाई है. हालांकि इस घटना के बाद गांव में चौतरवा थाना की पुलिस कैंप कर रही है. इसके साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम के साथ बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने पहुंचकर घटना के संबंध में मृतक के परिजनों से पूछताछ किया तथा घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि आपसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. जिस दौरान धर्मनाथ प्रसाद की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस इस घटना की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version