बेटे की सगाई का समान खरीद कर लौट रही मां की सड़क हादसे में मौत, पिता समेत तीन घायल

अपने बेटे की सगाई और शादी का समान खरीद कर लौट रही मां का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जबकी पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरे बाइक पर सवार भी दो लोग घायल हो गये.

By SATISH KUMAR | May 28, 2025 6:26 PM
an image

मैनाटांड़/ इनरवा

अपने बेटे की सगाई और शादी का समान खरीद कर लौट रही मां का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई जबकी पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरे बाइक पर सवार भी दो लोग घायल हो गये. घटना बुधवार की है. मृतका की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के गदियानी भंगहा गांव निवासी सविता देवी (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो वीरेंद्र राम की पत्नी थीं. हादसे के बाद कोहराम मच गया.

इस क्रम में पुलिस के आगमन में हुई देरी से लोग भड़के गये. उनका कहना था कि हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112, इनरवा थाना और भंगहा थाना को सूचना दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस की टीम देर से घटनास्थल पर पहुंची, जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. आक्रोशित ग्रामीणों में पहवारी प्रसाद कुशवाहा, राजू कुमार, अंकित कुमार, सोहन कुमार, मंजूर मियां, संतोष कुमार, नेजामुद्दीन मियां और तैमुलहक मियां ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर सहायता नहीं मिलना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. सास फुलकारी देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूजा की तैयारी कर रहा परिवार अब शोक में डूबा हुआ है.

घायलों में चार लोग, दो गांवों के निवासी

घटना में सविता देवी के पति वीरेंद्र राम, रिश्तेदार हीरालाल राम तथा पुरुषोत्तमपुर गांव के मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों के अनुसार एक की हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पूजाई की तैयारी कर रहे थे, मातम में बदली खुशियां

मिली जानकारी के अनुसार, पुरुषोत्तमपुर निवासी मस्जिद मियां और मुस्लिम मियां इनरवा थाना क्षेत्र के नगरदेही गांव में अपने रिश्तेदार की मृत्यु के बाद माटी देने जा रहे थे. वहीं, दूसरी ओर गदियानी भंगहा गांव निवासी वीरेंद्र राम, उनकी पत्नी सविता देवी और हीरालाल राम अपने घर से इनरवा बाजार पूजाई का सामान खरीदने निकले थे. शुक्रवार को सविता देवी के बेटे संदीप की पूजाई होनी थी. इस शुभ अवसर की तैयारी में जुटा परिवार अचानक हुए हादसे में शोक में डूब गया.

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

इस संबंध में इनरवा थानाध्यक्ष जयकुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और अग्रेतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version