कन्या मध्य विद्यालय में निकला विषैला सर्प, शिक्षक व छात्राएं भयभीत

शुक्रवार की सुबह जैसे ही नगर के कन्या मध्य विद्यालय में प्रार्थना करने के लिए छात्राएं पंक्ति में खड़ी हुई कि अचानक से विषैला सर्प निकल गया.

By SATISH KUMAR | May 30, 2025 6:28 PM
an image

बगहा. शुक्रवार की सुबह जैसे ही नगर के कन्या मध्य विद्यालय में प्रार्थना करने के लिए छात्राएं पंक्ति में खड़ी हुई कि अचानक से विषैला सर्प निकल गया. जिसको देख छात्राएं सहित शिक्षक शिक्षिकाएं भयभीत होकर स्कूल परिसर से निकलकर बाहर सड़क पर आकर खड़ा हो गये. भय से अफरा-तफरी का आलम देखकर प्रधानाध्यापक संजय राय ने वन विभाग को सूचित किया. इसके उपरांत वन विभाग की टीम पास में ही थी. कर्मी सोहित कुमार ने मौके पर पहुंच कर कोबरा सांप को पकड़ा. इसके बाद स्थिति सामान्य हुई. बता दें कि सड़क से स्कूल परिसर नीचा है. भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. ऐसे में बरसात को लेकर आगे भी ऐसी घटना को लेकर छात्राओं के अभिभावक सहित शिक्षक चिंतित है. इसकी मरम्मति, उंचीकरण व निर्माण के लिए प्रधानाध्यापक द्वारा लगातार विभाग से पत्राचार किया जाता रहा है. बावजूद कोई पहल होती नजर नहीं आ रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version