नदी पर निर्मित तटबंधों की स्थिति व सुरक्षा को लेकर की गई समीक्षा बैठक

कार्यपालक अभियंता विजय कुमार पाल एवं एसडीओ कामेश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजन किया गया.

By SATISH KUMAR | June 13, 2025 9:05 PM
an image

भितहा. शुक्रवार को बिहार सरकार आदेश अनुसार नदी पर निर्मित तटबंधों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा, आपसी समन्वय एवं प्रभावी कार्य योजना हेतु आज एक महत्वपूर्ण टीम बैठक पी. पी. तटबंध संबंधित लेकर चंद्रपुर कार्यालय में कार्यपालक अभियंता विजय कुमार पाल एवं एसडीओ कामेश्वर दास की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. यह बैठक ‘टीम बिल्डिंग’ के अंतर्गत सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई. बैठक में तटबंधों की स्थिति, संभावित कमजोरियों, मरम्मत कार्यों की प्रगति तथा आगामी मानसून के मद्देनजर तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई. सभी सदस्यों ने पारस्परिक समन्वय को सशक्त बनाने तथा समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने पर बल दिया.एसडीओ दास ने कहा कि तटबंधों की निगरानी एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी. ताकि किसी भी आपदा से समय रहते निपटा जा सके. आपदा से बचने के लिए हम सभी को एकजुट कर रहना पड़ेगा. किसी भी हालत में हम लोग सुरक्षित रखना है.अगर कहीं से भी कोई दिक्कत होता है तो आप लोग हमें विभाग को जानकारी दें. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित, शम्भू साह,जेई जीवन प्रकाश दीप सुबोध कुमार, अजय कुमार सिंह,समाजसेवी अंशुमान पांडेय, हीरा यादव, उस्मान गनी, बुलेट खरवार सभी सिंचाई विभाग के कर्मी एवं पदाधिकारी मौजूद रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version