पिपरासी. स्थानीय प्रखंड स्थित पिपरासी पंचायत के परसौनी गांव में सर्प के काटने से एक सात वर्षीय मासूम बच्चे के मौत का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर परिजनों का रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है. वहीं गांव में बच्चे के असमय मौत से गम का माहौल है. इसकी जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया राजकुमार साहनी व बीडीसी नीरज शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि परसौनी गांव निवासी विक्रम कुशवाहा का सात वर्षीय पुत्र मंगलवार की शाम को घर पर खेल रहा है. इसी दौरान कोई सर्प उस लड़के को काट लिया. परिजन ग्रामीण उपचार के उपरांत बच्चे को स्थानीय पीएचसी में ले गए. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं मौत की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि दो भाइयों में मृत लड़का छोटा था. उसकी मां मौसमी देवी की चीत्कार सुन मौके पर उपस्थित लोगों के आंखों से आंसू निकल जा रहे थे. वहीं बच्चे की मौत की सूचना मिलने पर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह ने सीओ से बात कर परिजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें