तटबंधों पर निगरानी के लिए टीम का किया गया गठन, दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

स्थानीय प्रखंड में बाढ़ और कटाव की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए शुक्रवार को जीएच प्रभाग स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By SATISH KUMAR | July 18, 2025 6:16 PM
an image

ठकराहा. स्थानीय प्रखंड में बाढ़ और कटाव की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए शुक्रवार को जीएच प्रभाग स्थित जल संसाधन विभाग के कैंप में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. जिसमें अभियंताओं और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया और बाढ़ व कटाव से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों की समीक्षा की गयी. बैठक में आगामी संभावित परिस्थितियों से निपटने के लिए रणनीति बनाई गई और एक समन्वय टीम का गठन किया गया. इस टीम का उद्देश्य बाढ़ के समय तटबंधों पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं का समाधान करना है. स्थानीय प्रशासन ने जीएच प्रभाग के दोनों सब-डिवीजन एक और तीन के अंतर्गत नदी और बांध की स्थिति का जायजा लिया और बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों का आकलन किया. सहायक अभियंता आर्यन कुमार और प्रवीण कुमार ने बताया कि बैठक में स्थानीय प्रशासन से बाढ़ आपदा और कटान के समय उत्पन्न परिस्थितियों में सहयोग की अपेक्षा की गयी है. बैठक में तटबंधों पर निगरानी के लिए टीम का गठन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा से निपटने के लिए दोनों सब-डिवीजनों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध है. बैठक में सीओ सुमित कुमार, थानाध्यक्ष जयनारायण राम, निगरानी टीम के वर्कर, स्थानीय ठेकेदार और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version