गौनाहा. मटियरिया थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने रेपिस्ट को पकड़कर शनिवार को जेल भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि मटियरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की विगत 18 जून को सुबह में घर से गायब हो गई. उसकी मां ने स्थानीय थाने में आवेदन कर पुलिस को बताई कि उसकी नाबालिग लड़की 16 साल की है. खाना बनाने को लेकर घर से झगड़ा कर कहीं चली गई है. वहीं 19 जून को चौतरवा थाना पुलिस एक लड़की को बरामद की. जिसे टेंपो से कूदने के क्रम में घुटने में चोट आयी थी. साथ ही साथ एक टेंपो चालक को भी टेंपो सहित गिरफ्तार किया. लड़की द्वारा बयान देने के बाद चौतरवा पुलिस ने मटियरिया थाना को सौंप दिया. वहीं पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने खुलासा किया है कि घर से नाराज होकर वह 18 जून को सुबह में निकली और नरकटियागंज चली गई. जहां एक गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में बैठ गई. वह रात में गोरखपुर पहुंची और वह ऐसे ही भटक रही थी. इसी क्रम में एक टेंपो चालक मिला. वह टेंपो रोककर इसे जाने के लिए पूछा. लड़की ने बतायी कि उसका घर कहां की रहने वाली है और वह घर से नाराज होकर निकली है. टेंपो चालक ने अपना घर बेतिया बताया और कहा कि मेरा नाम ताहिर देवान है चलो आज मेरे डेरे पर रुक जाओ, कल तुमको तुम्हारे घर छोड़ देंगे. लड़की उसके साथ विश्वास कर उसके डेरे पर चली गई. टेंपो चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और सुबह टेंपो पर बैठाकर बेतिया लाया. बेतिया घूमाकर वह फिर टेंपो में लेकर गोरखपुर जाने लगा. चौतरवा पहुंचने के बाद लड़की को ऐसा लगा कि वह फिर उसे गोरखपुर लेकर जा रहा है उसने चलते टेंपो से नीचे कूद गई. कूदने के दौरान लड़की को घुटने में काफी चोट आई. इसी क्रम में चौतरवा गश्ती दल मौके पर आ पहुंची. पुलिस को देखने के बाद पीड़िता ने अपनी आप बीती सुनाई. जिसे पुलिस ने टेंपो सहित टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया और मटियरिया थाना को सौंप दिया. वहीं मटियरिया थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपित ताहिर दीवान के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए शनिवार को जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें