दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा परिक्षेत्र का किया निरीक्षण

बिहार के कश्मीर के नाम से प्रख्यात जंगल पहाड़ खूबसूरत वादियों के बीच स्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 19 सीट वाला एयर विमान का सौगात जल्द ही मिलने वाली है.

By SATISH KUMAR | May 27, 2025 6:08 PM
an image

बगहा. बिहार के कश्मीर के नाम से प्रख्यात जंगल पहाड़ खूबसूरत वादियों के बीच स्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 19 सीट वाला एयर विमान का सौगात जल्द ही मिलने वाली है.जिसको लेकर दिल्ली से तीन सदस्यीय टीम वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा पहुंच एसडीएम गौरव कुमार समेत अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया.बता दे कि यात्रियों सुविधा में विमान सेवा शुरू होने की सूचना से वाल्मीकिनगर क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है.स्थानीय लोगों को बहुत दिनों से हवाई यात्रा की मांग अब पूरी होने वाली है.जल संसाधन विभाग के अधीनस्थ आने वाला एयरपोर्ट को चालू करने के लिए मांग लगातार उठ रही थी.जिस पर स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह द्वारा भी पहल शुरू किया गया था.इसके साथ ही वाल्मिकीनगर सांसद सुनील कुमार द्वारा भी वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए पहल की जा रही थी.जिसको देखते हुए सोमवार की शाम दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम ने एसडीएम गौरव कुमार भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कमलेश प्रसाद, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार, बगहा दो प्रभारी मनोरंजन कुमार शुक्ल एवं अमीन अनिल कुमार के साथ वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पहुंच एयरपोर्ट का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार किया.दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट के चारों तरफ का मुआयना किया गया है.लैंडिंग की एरिया किस तरफ से होगी, जांच टीम के अधिकारियों ने हवाई अड्डा परिसर का विधिवत दिशा एवं क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया.बता दें कि एयरपोर्ट से सटे जंगल का क्षेत्र है . लैंडिंग में कोई समस्या उत्पन्न ना हो इस पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है. जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि किए गए सर्वे का रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपा जाएगा.बहुत जल्द वाल्मीकिनगर एयरपोर्ट विस्तार पर काम शुरू हो जाएगा.इसके चारों तरफ से मेजरमेंट तैयार किया जाएगा .गौरतलब हो कि वाल्मीकि नगर हवाई अड्डा पुराने प्रस्तावित आंकड़े के अनुसार 48 एकड़ में स्थित है.19 सीट वाले विमान का होगा परिचालन ,यात्रियों को राजधानी पटना जाने में मिलेगी सुविधा. एसडीएम ने बताया दिल्ली से आई तीन सदस्यीय टीम के नेतृत्व अनिल कुमार शर्मा कर रहे थे .इस दौरान जांच टीम के अधिकारियों ने बताया कि अभी परिचालन पर काम हो रहा है. रिपोर्ट सौंपने के बाद मंत्रालय द्वारा मंजूरी दी जाएगी कि यहां से साप्ताहिक उड़ान होगी. विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि साप्ताहिक उड़ान शुरू होने के बाद दैनिक उड़ान के लिए भी काम किया जाएगा.अभी शुरुआत होने दीजिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version