देवघर हादसे में बगहा के लौकरिया की महिला की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

मंगलवार को अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जा टकरायी.

By SATISH KUMAR | July 29, 2025 6:13 PM
an image

हरनाटांड़ (पचं). मंगलवार को अहले सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम से दर्शन कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस गैस सिलेंडर लदे ट्रक से जा टकरायी. इसमें बगहा पुलिस जिला के डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं. लौकरिया थाने के हरनाटांड़ के मतराजी और मिश्रौली की एक महिला दुर्गावती देवी (45) की मौत हो गयी है. बच्चे-महिला समेत डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सावन की तीसरी सोमवारी पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए गए थे. कुछ घायलों ने परिजनों को सूचना भी दी. परिजन सूचना मिलते ही रवाना हो गए. लौकरिया थाना क्षेत्र के 18 लोग गये थे बाबा धाम

दुर्गावती देवी के साथ गए उपेंद्र मांझी ने बताया कि थरूहट के मतराजी व मिश्रौली गांव के डेढ़ दर्जन महिला-पुरुष बाबा बैद्यनाथ धाम दर्शन के लिए रवाना हुए थे. सभी ने सुल्तानगंज से जल भरकर संकल्प किया. बोल बम के जयकारे लगाते बाबा धाम पहुंचे. जलाभिषेक करते हुए दर्शन किया. सोमवार को रात्रि में सभी बस में बैठ कर घर के लिए रवाना हुए मंगलवार को अहले सुबह करीब 4.30 बजे बस देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक नवापुर गांव के पास बस के ड्राइवर को अचानक झपकी आ गयी. बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा यहीं नहीं रुका, ड्राइवर की मौत के बाद बस 500 मीटर तक दौड़ती रही. आखिरकार जमुनिया चौक के पास सड़क किनारे रखी ईंटों से टकरा गयी. टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई. इस घटनाक्रम में लौकरिया थाने के मतराजी निवासी गम्हा धांगड़ की पत्नी दुर्गावती देवी (45) की मौके पर ही मौत हो गयी. आसिया देवी (40), सुमन कुमारी, जानकी देवी (35), सुशीला (16), सुमन (10), नन्हकारी देवी, फूलपती देवी घायल हैं. उनका इलाज देवघर एम्स में चल रहा है.

मतराजी व मिश्रौली गांव में छाया मातम

दुर्गावती देवी के साथ गए उपेंद्र मांझी ने बताया कि लौकरिया थाने के हरनाटांड़ के मतराजी और मिश्रौली के कुल 18 लोगों की टीम देवघर धाम गयी थी. इसमें से एक महिला की मौत हो गयी है. डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. इसमें कुछ लोगों को हल्की फुल्की चोट है. 18 लोगों की टीम में 15 लोग हरनाटांड़ के मतराजी के आसपास के पड़ोसी हैं. तीन लोग मिश्रौली के हैं. बता दें कि दुर्गावती देवी के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं. इनमें दीनानाथ मांझी, सविता देवी एवं बबीता देवी की शादी हो चुकी है. छोटा पुत्र गोविंद गुजरात में रोजी-रोटी के लिए गया हुआ है. घटना के बाद घर वापस आ रहा है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हरनाटांड़ के मतराजी, मिश्रौली गांव में मातम छा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version