बगहा/वाल्मीकिनगर. वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली में ट्रैक्टर से दब कर गोनौली निवासी 22 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गयी है. बता दें कि घटना बुधवार सुबह की है. घटना की सूचना पर वाल्मीकिनगर थाने के पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. वही परिजनों ने बताया कि वह सुबह में घर में मिट्टी भरने के लिए खेत से मिट्टी काटकर घर ला रहा था. इसी क्रम में ट्रैक्टर का अगला पहिया उठ गया और सूरज अनियंत्रित होकर चालक की सीट से नीचे गिर गया. जिससे ट्रैक्टर के नीचे आ गया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूरज दो भाइयों ने बड़ा था. दूसरा भाई कोटा राजस्थान में पढ़ाई कर रहा है. मृत सूरज अपने पीछे एक छह माह का पुत्र और एक दो वर्ष की बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया है. वहीं सूरज के मरने की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी है. परिजनों सहित पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है. खबर लिखे जाने तक थाने में आवेदन अप्राप्त था.
संबंधित खबर
और खबरें