बगहा. मंगलवार की रात नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर बगहा व वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के बीच रेल गुमटी नंबर 59 रामपुर के समीप अज्ञात मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक बुरी तरह जख्मी हो रेलवे ट्रैक के समीप अचेत अवस्था में पड़ा था. स्थानीय लोग व राहगीरों द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को दी गयी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन मास्टर ने इसकी सूचना आरपीएफ पोस्ट बगहा व जीआरपी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही रेल आरपीएफ व जीआरपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जख्मी व अचेत अवस्था में पड़े युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में लाई. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. वही रेल आरपीएफ पोस्ट बगहा प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि घायल युवक के पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान सीमावर्ती उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जिला निवासी गौरी भारती का 32 वर्षीय पुत्र जितेंद्र भारती के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि उक्त पते के आधार पर परिजनों को घटना की सूचना देने की प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें