Bettiah : श्रीनगर . स्थानीय थाना के पुलिस ने रविवार की तड़के सुबह सिसवा मंगलपुर से एक नाली दो बंदूक के साथ एक युवक को दबोच लिया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया महीनों पूर्व से बंदूक के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने सिसवा मंगलपुर गांव में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान एक नाली दो बंदूक के साथ प्रमोद मुखिया के 25 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वही उनके दो अन्य साथी कन्हैया कुमार एवं यमुना कुमार फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया तथा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है.
संबंधित खबर
और खबरें