नरकटियागंज. शहर में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पढ़े लिखे युवक भी ठगी गिरोह का शिकार हो रहे हैं. नगर के शिवगंज चौक पर मंगलवार को एक युवक से 80 हजार रुपए की ठगी कर ली गई है. मामले में प्रकाश नगर निवासी अरमान आलम ने शिकारपुर थाना में आवेदन सौंपा है. आवेदन में बताया है कि वह 80 हजार रुपए लेकर सेंट्रल बैंक में जमा करने जा रहा था. शिवगंज चौक के पास दो युवक मिलें. दोनों युवकों के पास एक झोला था. दोनों युवकों ने पहले पूछताछ किया. फिर बताया कि दो लाख रुपए झोला में है झोला दे दिया और कहा कि 80 हजार रुपए की जरूरत है दे दो. युवक लालच में पड़कर अपना 80 हजार रुपए दे दिया. उसके बाद झोला थमाकर दोनों भाग खड़े हुए. थोड़ी देर के बाद जब इसने झोला देखा तो उसमें कागज के बंडल थे. खोजबीन के बाद भी दोनों युवक नहीं मिले तो वह थाने पहुंचा. शिकारपुर थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आवेदन पर एफआइआर दर्ज की जा रही है. युवक ठगी का शिकार हो गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है बहुत जल्द दोनों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें