नरकटियागंज. मुहर्रम पर्व को लेकर नरकटियागंज अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में सख्त निगरानी की जा रही है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को कार्यालय में बैठक की और थानाध्यक्षे को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मुहर्रम पर्व के शांति और सद्भावपूर्वक आयोजन के लिए विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में मोहर्रम का आयोजन शांतिपूर्वक हो. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखें. इस दौरान गड़बड़ी करने वालों पर कड़ी कार्यवाई भी की जाएगी. बताया कि पर्व से पहले शांति भंग की आशंका को देखते हुए प्रशासन की ओर से 1790 असामाजिक तत्वों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की गई है. इसमें शिकारपुर अंचल में 1090 और मैनाटाड़ अंचल में 700 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 107 के तहत कार्रवाई की गई है. इनमें सर्वाधिक 776 व्यक्तियों के विरुद्ध शिकारपुर थाना क्षेत्र में तथा 358 लोगों के विरुद्ध साठी थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई. वहीं, प्रशासन की चेतावनी के बाद 604 लोगों ने शांतिपूर्ण आचरण के लिए बंध-पत्र भरा है. —— दंडाधिकारियों के साथ पुलिस टीम रखेगी नजर एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कहा कि किसी भी कीमत पर विधि व्यवस्था से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. सभी थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, समुदायों के साथ संवाद स्थापित करने और संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आमजनों से मोहर्रम पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की.
संबंधित खबर
और खबरें