Bettiah: प्रशासन ने रोका बाल विवाह, बालिका के पिता से भरवाया वचन पत्र

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी एवं प्रयास जुबेनाइल एड संस्था के सहयोग से एक बाल विवाह को रोका गया.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:30 PM
an image

सिकटा . प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी एवं प्रयास जुबेनाइल एड संस्था के सहयोग से एक बाल विवाह को रोका गया. मामला सिकटा प्रखंड के गोपालपुर थाना क्षेत्र के पुरैना पंचायत के सतगढ़ई गांव का है. इसमें एक लड़की के पिता ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 16 अप्रैल को तय कर दिया था. किसी तरह इस बात की सूचना प्रयास संस्था को लगी. प्रयास संस्था ने तत्काल इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विवाह निषेध पदाधिकारी अजीत कुमार रोशन, प्रयास के जिला समन्वयक पवन कुमार और गोपालपुर थाना एसआई राहुल कुमार सदल बल सतगढई गांव पहुंचे. पदाधिकारियों ने मामले की जानकारी लड़की के पिता से लिया और आवश्यक पूछताछ किया. पूछताछ के दौरान लड़की के पिता ने बताया कि वह अपनी पुत्री की शादी 16 अप्रैल को तय कर दिया था. इसके बाद अधिकारियों ने कानून का हवाला देते हुए उसे बाल विवाह करने से रोकते हुए लड़की के पिता से एक वचन पत्र भरवाया कि जब तक उसकी लड़की की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाती है, तब तक वह अपनी लड़की का विवाह नहीं करेगा. बीडीओ श्री रौशन ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. सभी गार्जियन अपने बच्चों को पहले उचित तालीम दें. ताकि उन्हें अपने साथ होने वाले सही गलत की पहचान हो सके. बताते चलें की प्रयास संस्था के इस पहल से एक नाबालिग लड़की की जीवन बर्बाद होने से बच गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version