Bettiah: नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के महत्वपूर्ण स्थलों और काला बाजारी पर रहेगी प्रशासन की नजर

भारत पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर समेत जिले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:36 PM
an image

नरकटियागंज . भारत पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न स्थिति को देखते हुए इंडो नेपाल बॉर्डर समेत जिले की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी है. शनिवार को डीएम दिनेश कुमार राय एसपी डा. शौर्य सुमन जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नरकटियागंज पहुंचे. यहां एसएसबी 44 वी वाहिनी मुख्यालय में एसएसबी के डीआईजी सुरेश सुब्रमनियम की अध्यक्षता में सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गयी. इस दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में पुरी मुश्तैदी के साथ असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने, प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने, संकट की स्थिति में कालाबाजारियों पर कार्रवाई करने आदि को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीआईजी सुरेश सुब्रमण्यम ने कहा कि एसएसबी के लिए राष्ट्र रक्षा सर्वोपरि है. सुरक्षा को देखते हुए सभी चेकपोस्ट पर एसएसबी के जवान मुस्तैद हैं. उन्हें संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जॉइंट पेट्रोलिंग करने का भी निर्देश दिया गया है. जो जवान छुट्टी पर गए थे, उन्हें रिकॉल कर लिया गया है. उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी जिस प्रकार की आवश्यकता हो तुरंत सूचना दी जाए, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त वर्तमान हालात में सभी को सचेत रहकर सुदृढ़ कार्रवाई करनी है. डीएम ने कहा कि जिले के महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान देना है. ताकि जिला सहित राज्य और देश की सुरक्षा पर कोई आंच नहीं आए. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कई लोग कालाबाजारी करने का भी प्रयास करेंगे, इस पर विशेष निगरानी रखते हुए सघन जांच और छापेमारी करनी है.जिलाधिकारी ने महानिरीक्षक, सशस्त्र सीमा बल को जानकारी दिया कि विगत दिनों मैनाटांड़, सिकटा के सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया गया और वहां उपस्थित एसएसबी के जवानों को पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने सीमा पर शांति एवं सौहार्द कायम रखने की दिशा में समुचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया. उन्होंने कहा कि ज्वाइंट पेट्रोलिंग कराने सहित इंटेलिजेंस गैदरिंग की आवश्यकता है. बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है. एक-एक वाहन को सही तरीके से जांच करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी प्रकार की चूक नहीं रह जाये. एसएसबी के अधिकारी एवं जवान पूरी तरह एक्टिव रहें. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से पेट्रोलिंग करते रहें. साथ ही नियमित रूप से रात्रि गश्ती करते रहें. संदिग्धों की विशेष निगरानी एवं जांच करें. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम राजीव कुमार सिंह, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, सेकंड इन कमांडेंट, एसएस बी, 44वीं बटालियन सहित स्थानीय प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसबी के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version