बेतिया. जिलाधिकारी धर्मेद्र कुमार ने कहा है कि जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किया जायेगा. फिलहाल, सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की हिदायत दी गयी है, लेकिन एक सप्ताह के बाद यदि बावजूद इसके सुधार नहीं होता है तो संबंधित दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. वे शुक्रवार को जिले के प्रेस प्रतिनिधियों से रुबरु हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन की प्राथमिकताओं की भी चर्चा की. कहा कि संभावित बाढ़ एवं कटाव की समस्या एवं विधान सभा चुनाव के कार्यों को देखते हुए सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है. जिले में विकास कार्यों पर भी प्राथमिकता से काम किया जाएगा. संभावित बाढ़ एवं कटाव को देखते हुए सभी तरह के निरोधात्मक काम कर लिए गए हैं. आपदा कोषांग की बैठक में शेष कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस बार के विधान सभा चुनाव के पहले भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से बढ़ी टीम बीएलओ के स्तर पर भ्रमण करने की संभावना है. इसे देखते हुए चुनाव कार्यों को समय रहते पूरा कर लिया जाएगा. सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरमंदों को मिले, इसके लिए बेहतर पहल की जाएगी. पंचायत स्तर पर योजनाओं की जांच के लिए धावा दल का गठन किया गया है. पंचायत स्तर पर जिले से टीम जाकर आंगनबाड़ी केंद्र, पीडीएस, विद्यालय, नल जल योजना, नली गली योजना, मनरेगा आदि की दो -दो यूनिट की जांच करेगी. उसी दिन जांच टीम वापस प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के समक्ष आवश्य कार्रवाई करेगी. फिर वापस जिले में लौट जाएगी. इससे माईक्रो स्तर पर योजनाओं क्रियान्वयन मे गति जाएगी. उन्होंने कहा के प्रगति यात्रा के दौरान सीएम की ओर से की गई 10 घोषणाओं पर काम तेजी से चल रहा है. प्रत्येक सोमवार को होगी साप्ताहिक समीक्षा बैठक डीएम श्री कुमार ने कहा कि अब प्रत्येक सोमवार साप्ताहिक समीक्षा बैठक आहूत की जायेगी. इससे दोहरा लाभ मिलेगा. एक तो अधिकारियों एवं कर्मियों के कार्य संस्कृति में स्वतः बदलाव आयेगा. दूसरा जिले में एक सप्ताह में कौन कार्य संपन्न हुए और आनेवाले सप्ताह में क्या करना है. इसकी कार्ययोजना बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रायः देखा जाता है कि कई अधिकारी शनिवार को मुख्यालय से बाहर चले जाते हैं. ऐसे में सोमवारी बैठक अब सोमवार को दिन के 10 बजे से शुरू कर दी जाएगी। इस बैठक में 6 दिनों मे हुए कामों का लेखा जोखा देना होगा. अब प्रत्येक माह के 5 तारीख को होगी अनुकंपा समिति की बैठक जिलाधिकारी ने कहा अनुकंपा के आधार पर आश्रितों के बहाली में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए प्रत्येक माह के पांच तारीख को अनुकंपा समिति की बैठक बुलाई जाएगी और लंबित मामलों को तत्काल निष्पादित कर दिया जाएगी. उसी दिन विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों की भी समीक्षा की जाएगी. दोषी कर्मियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी. जबकि लघु मामलों को निष्प्पादन करने में विलंब नहीं किया जाएगा. होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि जिले में गृह रक्षक बहाली की प्रक्रिया 29 जून तक पूरी कर ली जाएगी. 14 जून तक अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच प्रक्रिया संपन्न होना है. प्रत्येक दिन शारीरिक जांच प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ऑनलाईन रिजल्ट सामने आ रहा है. 15 जून को इस पर बैठक बुलाई जाएगी. 16 जून को औपबंधिक सूची जारी कर दी जाएगी. दावा आपत्ति के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा और बहाली की पूरी प्रक्रिया 29 जून तक समाप्त तक सफल अभ्यर्थियों को अनुबंध पत्र सौंप दिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बहाली प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जायेगा. यदि इसमें कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत प्राप्त होती है तो संबंधित दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. विभागीय कार्रवाई में नही होगा विलंब जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि अब किसी भी कर्मी के विरुद्ध यदि कार्रवाई करनी होगी तो विभागीय कार्रवाई में विलंब नही होगा. छोटे मोटे दंड अधिरोपित करने के लिए लंबी प्रक्रिया बिना चलाये संबंधित दोषी के विरुद्ध दंड अधिरोपित किये जायेंगे. वहीं यदि आवश्यकता पड़ी तब विभागीय कार्रवाई का संचालन किया जायेगा. वह भी ज्यादा लंबे दिनों तक संचालित नही होगा. मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी सुजीत कुमार, वरीय उप समाहर्ता रोचना माद्री, कला एवं संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार भी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें