बेतिया. जिला फुटबॉल संघ के संपन्न चुनाव में डिलक्स टेंट हाउस उज्जैन टोला के प्रोपराइटर आलमगीर अशरफ को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया. उनके निर्वाचन के बाद उज्जैन टोला निवास पर एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें आलमगीर अशरफ को जिला फुटबॉल संघ के निर्विरोध उपाध्यक्ष बनने पर अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर बधाई और उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर मौजूद सदस्यों ने कहा कि आलमगीर अशरफ खेल की दुनिया में एक अलग पहचान हैं. अपने व्यस्तता के बावजूद जिला में आयोजित होने वाले सभी खेल प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं. आलमगीर अशरफ कई अन्य खेल संगठनों के सदस्य एवं समाजसेवी हैं. जिला फुटबॉल संघ के सचिव डॉ.आई हक ने कहा कि आलमगीर अशरफ़ की उपाध्यक्ष बनने से संगठन को मजबूती और उनके अनुभव का फायदा मिलेगा. कार्यक्रम में जिला फुटबॉल संघ के प्रवक्ता मो. शहाबुद्दीन, संयुक्त सचिव जलील अहमद, महेंद्र विजय, कोतैयबा कैसर, कार्यकारणी सदस्य लालाबाबू रावत, राजेश रंजन को भी अंग वस्त्र, फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह, सचिव डॉ. आई. हक उपाध्यक्ष उपेंद्र किशोर प्रसाद, जवाहर प्रसाद, कार्यालय सचिव एकबाल सबा, प्रवक्ता- मो. शहाबुद्दीन, कोषाध्यक्ष नजीब अंसारी, संयुक्त सचिव जलील अहमद, सुनील कुमार गुप्ता, महेंद्र विजय, कोतैबा कैसर, कार्यकारणी सदस्य लालबाबू राउत और राजेश रंजन उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें