घोड़ों पर सवार होली की शराब, बिहार में पुलिस ने तस्करों के नए हथकंडे का किया पर्दाफाश

Bihar News: होली से पहले बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका सामने आया है. तस्कर घोड़ों की पीठ पर शराब लादकर यूपी से बिहार ला रहे थे, लेकिन पुलिस ने इस चालाकी का भंडाफोड़ कर दिया. छापेमारी में चार पेटी विदेशी शराब बरामद हुई, जबकि कुछ घोड़े भाग निकले.

By Anshuman Parashar | March 13, 2025 6:56 AM
an image

Bihar News: बिहार में बेतिया के नौतन में पुलिस ने शराब तस्करी के एक अनोखे और चौंकाने वाले तरीके का खुलासा किया है. तस्कर अब घोड़ों के सहारे शराब की खेप बिहार ला रहे थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने उनके इस नए प्लान पर पानी फेर दिया. पुलिस ने एक घोड़े से चार पेटी विदेशी शराब बरामद की है.

कैसे हो रही थी तस्करी?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में खपा रहे हैं, लेकिन जब जांच शुरू हुई तो जो सच सामने आया, वह हैरान कर देने वाला था. तस्कर घोड़ों की पीठ पर शराब लादकर उन्हें नदी के रास्ते बिहार भेज रहे थे. जब पुलिस ने संदेह के आधार पर एक घोड़े को रोका और तलाशी ली, तो उसकी पीठ से चार पेटी शराब मिली.

कुछ घोड़े भाग निकले, लेकिन पुलिस अलर्ट

तलाशी के दौरान कुछ घोड़े नदी पार कर भागने में कामयाब रहे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि और भी खेप बिहार में दाखिल हो चुकी होगी. पुलिस अब इस मामले में तस्करों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

शराबबंदी के बावजूद नए-नए हथकंडे अपना रहे तस्कर

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है, लेकिन हर बार तस्कर कोई नया तरीका ढूंढ निकालते हैं. कभी गाड़ियों के सीक्रेट चेंबर, कभी दूध के टैंकर, तो अब घोड़ों के जरिए शराब बिहार में लाई जा रही थी. होली से पहले शराब की मांग बढ़ती है और तस्कर इसका फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. हालांकि, पुलिस भी मुस्तैद है और इस बार तस्करों के इस शातिर खेल का पर्दाफाश कर दिया गया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

SP का बयान: नहीं बख्शे जाएंगे तस्कर

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस नेटवर्क को जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा. उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें शराब तस्करी की कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version