Bettiah : आज से खुलेंगे सभी स्कूल, प्लस टू स्कूलों में आज से ही 12 वीं की त्रैमासिक परीक्षा

गर्मी की छुट्टी बीतने के बाद एक बार फिर से विद्यालयों में बच्चों की चहल-पहल देखने को मिलेगी.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 5:40 PM
an image

:- गर्मी की छुट्टियों के बाद डे शिफ्ट में पठन पाठन शुरू होने से स्कूलों में बढ़ेगी पूरे दिन की रहेगी चहल पहल, बेतिया . जिलाभर के सभी सरकारी विद्यालय सोमवार से खुल जाएंगे. गर्मी की छुट्टी बीतने के बाद एक बार फिर से विद्यालयों में बच्चों की चहल-पहल देखने को मिलेगी.गर्मी छुट्टी के बाद मॉर्निंग के बजाय डे शिफ्ट में स्कूलों को खुलने का आदेश दे दिया गया है. सभी स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेंगे. स्कूल खुलने के साथ ही सभी प्लस टू स्कूलों में 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की त्रैमासिक परीक्षा 23 जून से 30 जून 2025 तक होगी. परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी. पहली पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 तक चलेगी. दूसरी पाली दोपहर 2:00 से शाम 5:15 तक होगी. जिले में करीब 35 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. 23 जून को पहली पाली में फिजिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप और फिलॉसफी की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा ली जाएगी. 24 जून को मैथ्स की परीक्षा होगी. 25 जून को अंग्रेजी और हिंदी की परीक्षा होगी. 26 जून को वैकल्पिक भाषा जैसे उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, फारसी, पाली और बांग्ला की परीक्षा होगी. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा की तैयारी करने का निर्देश दे दिया गया है. डीईओ ने बताया कि त्रैमासिक परीक्षा के लिए 18 जून तक गोपनीय एजेंसी के माध्यम से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए गए है. बिहार बोर्ड ने सभी संस्थानों को निर्देश दिया है कि 3 जुलाई तक त्रैमासिक परीक्षा का परिणाम विषयवार अंक के साथ जमा करना अनिवार्य होगा. जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता रद्द या निलंबित है, उनके विद्यार्थियों को नजदीकी मान्यता प्राप्त संस्थानों से संबद्ध कर परीक्षा दिलवाई जाएगी. डीईओ ने सभी स्कूलों से परीक्षा को शांति, पारदर्शिता और अनुशासन के साथ संपन्न कराने की अपील की है. स्कूलों में नया टाइम टेबल किया गया है जारी, 9.30 बजे से आरंभ होंगे डे स्कूल गर्मी छुट्टी के बाद खुले स्कूलों में नए टाइम-टेबल के अनुसार स्कूल सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे. 9:30 से 10 बजे तक प्रार्थना, बिहार गीत, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और परिचर्चा होगी. इस दौरान बच्चों की पोशाक, बाल और नाखून की जांच भी की जाएगी.सभी शिक्षक, शिक्षिका और कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. राष्ट्रगान से इस सत्र का समापन होगा.इस कार्यक्रम में लाउडस्पीकर का प्रयोग जरूरी रहेगा.इसके बाद पहली घंटी 10 बजे से 10 :40 तक, दूसरी 10:40 से 11:20 तक, तीसरी 11:20 से 12 बजे तक और चौथी घंटी मध्याह्न भोजन के बाद 12:40 से 1 :20 बजे तक चलेगी। पांचवीं घंटी 1:20 से 2 बजे तक, छठवीं 2 से 2:40 बजे तक, सातवीं 2:40 से 3:20 बजे तक और आठवीं घंटी 3:20 से 4 बजे तक होगी. इसके बाद छुट्टी होगी. हर कक्षा के लिए खेलकूद, संगीत, नृत्य या पेंटिंग की एक घंटी अनिवार्य रूप से तय की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version