बेतिया. अब आज से 31 जुलाई तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 तक किया जाएगा. गुरुवार की शाम जिला के विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधि मंडल के मिलकर मांग करने पर डीएम ने इसका आदेश जारी किया है. जिला में जारी भीषण गर्मी के प्रकोप से बच्चों के बेहोश और बीमार पड़ने को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों का भी संचालन उक्त तिथि तक मॉर्निंग शिफ्ट में किया जाएगा। इसको लेकर डीएम के द्वारा आईसीडीएस की डीपीओ को निर्देशित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें