Bettiah : वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे महाविद्यालय के कैंपस एम्बेसडर

जिला स्वीप कोषांग की नोडल अधिकारी बेबी कुमारी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक हुई.

By MADHUKAR MISHRA | June 22, 2025 4:48 PM
an image

–नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न –इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी ) का गठन करने का निर्देश बेतिया . मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जिला स्वीप कोषांग की नोडल अधिकारी बेबी कुमारी की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक हुई. नोडल अधिकारी बेबी कुमारी ने स्वीप के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में अधिक से अधिक संख्या में जिले के मतदाता अपने मत का प्रयोग करें, इसके लिए स्वीप के माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. युवा वोटर को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए महाविद्यालय में विभिन्न प्रकार की मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. ताकि युवा वोटर स्वयं अपने मत का प्रयोग करें और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें. इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय में कैम्पस एम्बेसडर का चयन करना है और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ईएलसी ) का गठन करना है. उन्होंने कहा कि कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से कॉलेज के युवा वोटर, फर्स्ट टाइम वोटर को मतदान के लिए जागरूक बनाना है. महाविद्यालय में समय-समय पर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करना है. जिन छात्र- छात्राओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, या वोटर आई डी कार्ड नहीं बना है, बीएलओ के माध्यम से उनका नाम जोड़ने आदि की जानकारी देना है. नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्ययोजना के अनुसार मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करना होगा. जिला स्वीप कोषांग की सदस्या सुश्री मेरी आडलीन ने कहा कि महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की फ़ोटो, वीडियो बनाना और उसका दस्तावेजीकरण करना जरूरी है. महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के सफ़ल आयोजन के लिए रामलखन सिंह यादव कॉलेज, बेतिया के प्रो प्रकाश राय को नामित किया गया. श्री राय सभी महाविद्यालय के प्राचार्य या सम्बंधित प्रोफेसर, समन्वयक से समन्वय स्थापित करके जिले के सभी महाविद्यालयों में स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. ताकि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में जिले में मतदान प्रतिशत बढ़े और अधिक से अधिक मतदाता अपना मत का प्रयोग अवश्य करें. बैठक में विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, प्रभारी सहित स्वीप कोषांग के सदस्य शशिभूषण सहाय, संजय कुमार, रामइकबाल सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version