रामनगर. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री को अमृत भारत ट्रेन के हरीनगर में ठहराव के लिए तहेदिल से धन्यवाद देता हूं. वहीं पद्मश्री सम्मानित विधायक भागीरथी देवी ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन का रुकने से स्थानीय लोगों को बहुत फायदा होगा. उक्त बातें वाल्मीकिनगर सांसद ने अमृत भारत ट्रेन के हरीनगर स्टेशन पर ठहराव पर आयोजित एक कार्यक्रम के अवसर पर कही. शुक्रवार की शाम सांसद और विधायक ने सम्मिलित रूप से उक्त ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया. कार्यक्रम के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता में बेहतर तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मौके पर सभापति प्रतिनिधि नागेंद्र साह उपसभापति प्रतिनिधि सुजल सिंह,स्टेशन अधीक्षक शिशिर रॉय जदयू नेता संजय मिश्रा, राजेश राम, राष्ट्रपति सम्मानित शिक्षक सदाकांत शुक्ला, सौरभ पांडे उर्फ शिबू ,जनक साह आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें