ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत

नरकटियागंज सुगौली रेल खंड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला व सिंगाछापर के बीच रेल ट्रेक के किनारे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है.

By SATISH KUMAR | July 19, 2025 5:36 PM
an image

बेतिया. नरकटियागंज सुगौली रेल खंड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बारी टोला व सिंगाछापर के बीच रेल ट्रेक के किनारे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. रेल पुलिस की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टर्माटम के लिए जीएमसीएच भेजा. घटनास्थल से एक साइकिल भी बरामद किया गया है. हालांकि शव की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि रेल पुलिस ने सुबह में सूचना दी कि रात ढाई बजे के करीब बारी टोला व सिंगाछापर के बीच ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. शव को ट्रैक से हटाकर बगल में रख दिया गया है. सूचना पर दारोगा दशई राय सुबह साढ़े चार बजे घटना स्थल पर पहुंचें. मृतक का सिर का उपरी हिस्सा कट गया था. घटनास्थल पर एक साइकिल भी रखी हुई थी. शव को कब्जे में लेने के बाद दारोगा ने आसपास के लोगों से वृद्ध की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी जा रही है. पहचान के लिए शव को नियत समय तक अस्पताल में सुरक्षित रखवाया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version