बगहा. पुलिस जिला बगहा अंतर्गत अलग अलग जगहों से एक 35 वर्षीय महिला व 45 वर्षीय व्यक्ति की शव को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा है. हालांकि की पुलिस ने दोनों मृत शव को सड़क किनारे से बरामद किया है जिसमें उन्होंने दिए गए अपने जांच प्रतिवेदन में तपती धूप गर्मी उमस से लू लगने जैसे मौत होने का प्रतीत का भी जिक्र किया है. जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लगुनाहा मुख्य सड़क से पुलिस ने एक 46 वर्षीय पुरुष की शव बरामद किया है तो दूसरी ओर लौकरिया थाना पुलिस ने बगहा व हरनाटांड़ मुख्य पथ स्थित सीधाव चौक से पुलिस ने एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है. पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये प्रतिवेदन में दोनों के मृत्यु का कारण लू लगने से मृत्यु होना प्रतीत बताया गया है . गौरतलब हो कि चौतरवा पुलिस द्वारा लगुनाहा जाने वाली सड़क के किनारे से मिली पुरुष की शव की शिनाख्त कर लिया है जिसकी पहचान चौतरवा थाना के पहाड़ी मझौवा गांव निवासी 46 वर्षीय रमेश नट के रूप में हुई है जबकि लौकरिया पुलिस ने सिधाव चौक से एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला के शव को बरामद किया है. जिसकी शिनाख्त अबतक नहीं हुई है. पुलिस मृत महिला की शिनाख्त करने में जुटी हुई है. बता दे कि मृत रमेश नट की मौत की सूचना मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पहुंचे रमेश नट के परिजनों में पत्नी और बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है . रमेश अपने पीछे 6 बच्चे और पत्नी छोड़ गया है.
संबंधित खबर
और खबरें