Bettiah: धूमधाम से मना जीएमयू इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से मन मोहा

स्थानीय प्रखंड के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ठकराहा के बीडीओ उपस्थित रहे.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:48 PM
an image

ठकराहा. स्थानीय प्रखंड के गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज में धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर ठकराहा के बीडीओ उपस्थित रहे. वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बुधवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ठकराहा के बीडीओ शांभवी श्रीवास्तव ने सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. तत्पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विज्ञान एवं कला की प्रदर्शनी का सूक्ष्मता से अवलोकन किया और एक-एक स्टॉल पर जाकर बच्चों के एक्टिवेशन पर चर्चा की. इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि ठकराहा के मुखिया प्रतिनिधि विरेंद्र तिवारी एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा ने विद्यालय के शिक्षकों की सराहना की. अतिथियों ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं में रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया. छात्र-छात्राओ ने एकल गायन और सामूहिक नृत्य कर दर्शकों का मन लुभाया. वहीं ड्रामा, नाटक के मंचन द्वारा कई सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया गया और समाज के लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मोतीपुर के पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव, अजीत सिंह आदि रहे. कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता ओम प्रकाश राय एवं खुशबू तिवारी ने एवं आभार ज्ञापन प्रधानाध्यापक निखिल कुमार ने किया. नृत्य व नाट्य मंचन का निर्देशन संगीत शिक्षिका अर्चना कुमारी ने किया. इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता अमित कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर उपाध्याय, अजीत कुमार, अजय सिंह, राहुल पांडेय, प्रियंका राव, नीता, कुमकुम कामिनी, राजन पटेल, डॉ. अंकित शर्मा, सत्येंद्र यादव, राघवेंद्र सिंह, प्रवीन जहां, मनीष कुमार, रुखसाना परवीन, रणवीर कुमार, विज्ञानानंद मिश्रा, आरोही आनंद, संध्या कुमारी, मंतोष तिवारी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version