असंतुलित हुई बाइक हादसे में दूसरे घायल भुअर की भी इलाज के दौरान मौत

मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरगछिया निवासी रामजी यादव का 14 वर्षीय पुत्र भुअर उर्फ़ अमित कुमार की मौत बुधवार को जीएमसी में इलाज के दौरान हो गई.

By SATISH KUMAR | July 30, 2025 6:42 PM
an image

बैरिया. मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बरगछिया निवासी रामजी यादव का 14 वर्षीय पुत्र भुअर उर्फ़ अमित कुमार की मौत बुधवार को जीएमसी में इलाज के दौरान हो गई. परिवार के लोग इस घटना से काफी आहत हैं. भूअर उर्फ अमित चार भाई बहनों में सबसे छोटा था. भुअर उर्फ़ अमित माध्यमिक विद्यालय बैरिया बाजार के नवीं कक्षा का छात्र था. यहां बता दें कि मंगलवार को कृष्ण कुमार, भुवर कुमार और रंजीत कुमार बैरिया में सामान खरीदने गए थे. सामान खरीद कर वे अपने घर वापस आ रहे थे तो बैरिया टांड़ के नजदीक सड़क पर उनसे एक बकरी का बच्चा कुचल गया. डरे किशोर तेज रफ्तार बाइक लेकर भागने लगे. बाइक असंतुलित होकर 100 मीटर दूर एक पेड़ से टकरा गई, जहां कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं भुअर उर्फ अमित गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में जारी था, जहां बुधवार को उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई. जबकि इन दोनों के तीसरा साथी रंजीत चोटिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version