Bettiah: 421 चयनित में से 353 शिक्षक शिक्षिकाओं को बांटे गए नियुक्ति पत्र

बिहार लोक सेवा आयोग के स्तर से तीसरे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों में अवशेष के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को किया गया.

By RANJEET THAKUR | April 9, 2025 8:34 PM
an image

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग के स्तर से तीसरे चरण में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों में अवशेष के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को किया गया. इसके लिए जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना संभाग द्वारा डीआरसीसी में पूरी चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गई थी. डीआरसीसी के सभागार में स्थापित पांच काउंटरों के लिए निर्धारित 86- 86 औपबंधिक नियुक्ति पत्रों का विवरण दो पालियों में सुबह 10 से अपराह्न पांच बजे ताकि किया गया. इनमें से अभ्यर्थी शामिल थे जिनके कागजातों में संदिग्ध होने के कारण पहले नियुक्ति पत्र नहीं मिल पाया था. दोबारा काउंसेलिंग होने के बाद बचे हुए अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. 421 अभ्यार्थियों के बीच के नियुक्ति पत्र का वितरण होना निर्धारित था. इसे लेकर सुबह से ही अभ्यर्थियों और उनके परिजन डीआरसीसी पहुंचे थे.धीरे-धीरे लाइन लगाकर सभी अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण हुआ. समाचार लिखे जाने तक 353 चयनित अभ्यर्थियों के औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण पूरा हो जाने की जानकारी जिला शिक्षा कार्यालय के जानकार सूत्रों ने दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version